शाम को खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का नहीं हो रहा पालन

शाम को खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का नहीं हो रहा पालन - इंदिरापुरम के न्याय खंड, अर्थला, करेहड़ा, कड़कड़मॉडल में शाम को नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग - शाम के समय काफी संख्या में लोग निकलते है जरुरी सामान की खरीदारी के लिए - कई बार पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को दे चुकी है चेतावनी माई सिटी रिपोर्टर साहिबाबाद। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं कॉलोनियों के अंदर शाम चार बजने के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग जरूरी सामान की दुकानों पर भीड़ लगा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय आरडब्ल्यूए चिंतित है कि कहीं लोगों की लापरवाही की वजह से उनके इलाके में कोरोना न फैल जाए। टीएचए की इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, राजेंद्र नगर, कौशांबी, लाजपत नगर, शालीमार गार्डन आदि कॉलोनियों में लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से हो रहा है। इलाके की गलियों में शाम चार बजे के बाद भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। लोग सब्जी की दुकानों पर भीड़ लगा रहे हैं। इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय लोग और आरडब्ल्यूए कर चुके हैं। कई बार पुलिस आकर लोगों को समझा भी चुकी है लेकिन शाम होते ही गलियों में खरीदारी करने वालों का जमावड़ा लग जाता है। ऐसे में आरडब्ल्यूए की चिंता बढ़ गई है।