नेपाल से आए छह जमातियों समेत आठ पर रिपोर्ट दर्ज

थाना टीला मोड़ स्थित पसौंडा की मस्जिद में बिना सूचना के रह रहे छह नेपाली जमातियों, इमाम व मुतलव्वी के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। सभी को मसूरी स्थित क्वारंटीन सेंटर में  भेजा गया है। सीओ साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया है कि  बुधवार को पसौंडा की चांद मस्जिद में  नेपाल से आए छह जमाती मिले थे। बिना सूचना  के रहने वाले इन नेपाली जमातियों और मस्जिद के इमाम व मुतवल्ली का मेडिकल स्क्रीनिंग कराकर क्वारंटीन सेंटर मसूरी भेजा गया है।