4 जमाती व 6 कंपनी ने दिया संक्रमण अभी और जमातियों के संक्रमित होने की आशंका माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। नोएडा की सीज फायर कंपनी की महिला कर्मचारी की बहन दोबारा जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा है, क्योंकि पहले रिपोर्ट निगेटिव आई थी। महिला को एमएमजी में भर्ती कर दिया गया है। जिले में बाहर से आने वाले सिर्फ चार लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, तीनों स्वस्थ्य हो चुके हैं। चौथे की भी जल्द ही रिपोर्ट निगेटिव आ सकती है, लेकिन दिल्ली के मरकज मस्जिद से लौटे सैकड़ों जमाती और नोएडा की सीज फायर कंपनी जिले पर भारी पड़ गई। अब तक आई रिपोर्ट में 11 जमातियों में से 4 पाजिटिव पाए गए हैं, जबकि अभी भी 183 रिपोर्ट आनी बाकी है। इससे स्वस्थ्य विभाग भी सकते में है कि अगर संक्रमित कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी तो निश्चित रूप से उनके घर के सदस्यों में भी संक्रमण बढ़ने की संभावना है। सीएमओ डा. एनके गुप्ता का कहना है कि विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि 11 जमातियों में से 4 पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी मसूरी क्षेत्र के हैं। पूरे क्षेत्र को सील कर सैनिटाइज करा दिया गया है। इसके अलावा नोएडा की सीजफायर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों में चार कर्मचारी व उनके दो परिजनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि महिला कर्मचारी के संक्रमित होने पर उस समय उनकी बहन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव होने पर एहतियात के तौर पर उनकी बहन की दोबारा जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। महिला की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है क्योंकि पॉजिटिव जमातियों के साथ तीन अन्य लोग संयुक्त अस्पताल में कोरेंटीन किए गए थे, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब उन तीनों निगेटिव लोगों को दोबारा बुलाकर सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। जमातियों का सैंपल लेने वाले लैब टैक्नीशियन भी परेशान हैं कि कहीं वह भी संक्रमण की चपेट में न आ गए हों, क्योंकि संयुक्त अस्पताल में पहली बार तीनों जमाती पॉजिटिव पाए गए हैं।
जमाती और नोएडा की कंपनी जिले पर भारी