कैसे और कहां देखें डिजनी प्लस की सारी वेब सीरीज

डिजनी की ओवर द टॉप (ओटीटी) वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा के भारत में दस्तक देने की तैयारी के साथ ही ओटीटी के शौकीन दर्शक इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाने को बेकरार हैं। नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के मुकाबले में डिजनी प्लस की एंट्री भारतीय ओटीटी बाजार में बड़ी हलचल मानी जा रही है। डिजनी के स्वामित्व वाली कंपनी स्टार नेटवर्क का ओटीटी हॉट स्टार फिल्म भारत में तीसरे नंबर पर है, इस प्लेटफॉर्म पर डिजनी प्लस की सामग्री आने के बाद नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो दोनों को भारतीय बाजार में कड़ी चुनौती मिल सकती है। 

वॉल्ट डिजनी कंपनी की स्ट्रीमिंग सेवा डिजनी प्लस जल्द ही भारत में दस्तक देने को बेकरार है। कंपनी के अनुसार डिजनी प्लस की सामग्री 29 मार्च से भारत में उपलब्ध होनी शुरू हो जाएगी। ओटीटी ऐप्स प्रयोग करने वाले कम ही लोगों को ही अभी पता है कि भारत में यह किस तरह देखा जा सकेगा और इसकी सदस्यता के साथ आपको किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

डिजनी के मुताबिक डिजनी प्लस की स्ट्रीमिंग सुविधा भारत में हॉटस्टार के जरिए ऑफर की जाएगी। हॉटस्टार के वीआईपी और प्रीमियम सदस्यता स्तरों को डिज्नी और हॉटस्टार के लिए रीब्रांड की जाएगी और यह बंडल उत्पाद के रूप में ही काम करेंगे। अब तक हॉटस्टार प्रीमियम की कीमत प्रति माह 299 रुपये और प्रति वर्ष 999 रुपये है। दूसरी ओर, हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता प्रति वर्ष 365 रुपये में उपलब्ध है।

नवंबर 2019 में डिज्नी प्लस सेवा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में शुरू हुई। कंपनी की भारत में काफी दिलचस्पी रही है और जल्द ही वह देश में अपनी शुरुआत करेगा। भारत में लॉन्च होने के एक हफ्ते पहले 24 मार्च को यूके, फ्रांस, आयरलैंड, जर्मनी, स्पेन, इटली और स्विट्जरलैंड में भी डिजनी प्लस उपलब्ध हो जाएगा। कंटेंट की बात करें तो डिजनी प्लस सर्विस के तहत डिजनी प्लस सेवा में डिजनी के स्वामित्व वाली ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स का कंटेंट भी शामिल होगा। साथ ही भारत में डिजनी प्लस हॉटस्टार की सेवाओं में एचबीओ के मूल कार्यक्रम भी उपलब्ध होंगे।