पिता की डांट से नाराज होकर जवान बेटे ने पिस्टल से खुद को गोली मार ली। परिवारीजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी। युवक की मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एटा जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के वसुंधरा गांव निवासी लेखपाल सिंह यादव के बेटे शिवम ने सोमवार को खुद को गोली मार ली। बताया गया है कि लेखपाल सिंह यादव का सबसे छोटे बेटे शिवम ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी।
सूत्रों के मुताबिक पिता ने बेटे से बड़ी बहन को घर लेकर आने की बात कही थी जिसके बाद शिवम ने आनाकानी की थी। पिता ने शिवम को डांट फटकार दिया था। शिवम कमरे में गया और अंदर रखी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर परिवार ने दरवाजा तोड़कर बेटे को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। लेकिन शिवम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शिवम के दो भाई सेना में हैं और छोटी बहन की शादी 25 फरवरी को होनी है। जिसकी तैयारियों में घरवाले जुटे हुए थे।